मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। रंगो के त्योहार होली को देखते हुए अभी से लोग जहां मस्ती में नजर आ रहे हैं वहीं बाजारों में महिलाओं की संख्या दुकानों पर बढी, भारी संख्या मे बच्चों के साथ खरीदारी करती दिखाई पड़ रही है तथा बाजार की रौनक देखते ही बन रही है मेन मार्केट हो या अन्य बाजारे पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं होली की सामग्री नए नए कपड़े तथा अन्य उपहार लेने में मस्त दिखाई दे रही है ,वही बच्चों मे होली को लेकर एक अलग उतसाह देखते ही बन रहा है ,होली की मस्ती कई दिनों तक चलती और दिखाई भी देती है होली में रिश्तेदार हो या इष्ट मित्र एक दूसरे के घर जाकर गले मिलते हैं और होली की बधाई के साथ साथ गुजिया जो होली के त्यौहार का आकर्षण होता है उसको खाते हैं होली के रंगों में सभी रंग शामिल होते हैं लाल हरे नीले पीले गुलाबी रंगों का मिश्रण भारतीय संस्कृत को और भी सुंदर और आकर्षक बना देता है धीरे-धीरे आ रही नजदीक होली को देखते हुए रंग बिरंगी अबीर और गुलाल की दुकाने सज गयी है ,वही मिठाई और फलो की भी दुकानो पर भी रौनक बढ सी गयी , अभी से लोग बुरा ना मानो होली कहकर एक दूसरे पर छींटाकशी करते भी नजर आ रहे हैं तथा गीतों के माध्यम से होली मनाने का तरीका ढूढ रहे है., वही लोक मीडिया, अधिकारियों और नेताऐ पर मजेदार टाइटिल भी लिखने मे मशगूल है ,मोहम्मदी मे दो दिन रग खेला जाता है और दोनो दिन धमार भी निकाली जाती है ,जिसमे सभी लोग रगो की मस्ती में रंग से जाते हैं और एक दूसरे को जम के गुलाल अबीर लगाते हैं कुल मिलाकर बाजारों की रौनक इस पर्व को देखते ही अचानक बढ़ गई है और सभी सड़कें गुलजार सी दिखाई दे रही है
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment