Translate

Sunday, March 17, 2019

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विगत रात्रि को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक विकास भवन में की

शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विगत रात्रि को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक विकास भवन में की। बैठक में उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का कडाई से अनुपालन करें। सभी तैयारियां अभी से पूर्ण कर लें ताकि मतदान दिवस में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में मतदाताओं का प्रतिशत बढानें के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरुकता फैलाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदेय स्थल तक लाने व ले जाने के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था अभी से पूर्ण कर ली जायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि व्हील चेयर की व्यवस्था पूर्ण होने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के माध्यम से जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर पहुंचाई जाये। उन्होंने कहा कि जिस मतदान केन्द्र में दिव्यांगों की संख्या अधिक हो वहां पर व्हीलचेयर की संख्या बढा दी जायें। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि बीएलओ मोबाइल नम्बरों की लिस्ट अपडेट कर ली जाये। ताकि मतदान दिवस के दिन बीएलओ से आसानी से बात हो सके और आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या से तुरन्त निपटा जा सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

No comments: