Translate

Wednesday, March 27, 2019

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का खुलासा


रायबरेली ।। जनपद की पुलिस द्वारा हो रहे खुलासे पर खुलासे यह काबिले तारीफ है पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के कुशल नेत्रत्व का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का खुलासा किया।  24 मार्च को त्रिवेदी गुप्ता निवासी पाराकलॉ थाना शिवगढ़ के पुत्र का अपहरण हो गया था। त्रिवेदी गुप्ता की शिकायत पर थाना शिवगढ़ में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सम्बन्धित धारओ में मुकदमा दर्ज किया गया था। अग्यात अपराधियो की तलाश में जुटी स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना इंचार्ज शिवगढ़ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि त्रिवेदी गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता की हत्या करने वाले अभियुक्त गांव से बाहर भागने की फिराक में है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पाराकलॉ गांव पहुच कर अभियुक्त निलेश श्रीवास्तव पुत्र अवधेश निवासी ग्राम पाराकलॉ थाना शिवगढ़ व मनीष पासी पुत्र चौखेलाल निवासी ग्राम सरबजीत का पुरवा थाना शिवगढ़ को धर दबोचा। निलेश के कब्जे से एक अवैध असलहा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर निलेश श्रीवास्तव ने बताया की मनीष पासी के साथ मिलकर शिवम गुप्ता की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की थी। शिवम गुप्ता और मेरे ही गांव की एक लड़की से हम दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था।  24 मार्च को अपने साथी मनीष पासी से फ़ोन कराकर शिवम गुप्ता को गांव के बाहर बुलाकर कहा कि मैं उस लड़की से पहले से ही प्रेम करता हूँ तुम मेरे रास्ते से हट जाओ। बात बिगड़ने पर मैंने तमंचे से शिवम के सर में गोली मार कर हत्या कर दी और लाश को गांव के नाले में फेक दिया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: