ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में दिव्यांग जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन सेन्ट पाॅल्स स्कूल में किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये दिव्यांग मतदाताओं की समस्याएं सुनी, दिव्यांग मतदाताओं द्वारा बताया गया कि मतदान दिवस के दिन मतदेय स्थल तक जाने व आने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है दिव्यांग मतदाताओं द्वारा यह भी बताया गया कि पंक्ति में खड़े होकर मतदान करने में कठिनाई होती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं की समस्याओं को सुन आश्वासन दिया कि इस बार लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद के समस्त दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांग दूत उपलब्ध कराये जायेंगे। जिनका कार्य दिव्यांग मतदाताओं से सम्पर्क कर मतदेय स्थल तक लाने और ले जाने का रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ केन्द्रांे पर दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर की व्यवस्था की जायेगी। शहरी क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं को दिव्यांग सहायता रथ् (ई-रिक्शा) के माध्यम से दिव्यांग दूतों द्वारा लाया और ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट दिव्यांग मतदाताओं के सम्पर्क में रहेंगे। दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई होने का प्रकरण संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। श्री त्रिपाठी ने दिव्यांग मतदाताओं को मतदेय स्थल कैसे लाया और ले जाया जायेगा, इसका प्रेक्टिल दिव्यांग दूतों द्वारा करवाया। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट का प्रशिक्षण कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 शिवा सिम्मी चनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0 रावत, उपजिलाधिकारी सदर श्री वेदपाल सिंह चैहान, जिला विज्ञान अधिकारी श्री राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment