Translate

Sunday, March 17, 2019

आध्यात्मिक चेतना जगाता है बिठूर पंचक्रोशी परिक्रमा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  
कानपुर । ब्रह्माण्ड की उत्पति की प्रेरणा जगाता इस मेला का आकर्षण है दो स्थानो वाल्मीक आश्रम निकट बडा जानकी मन्दिर और गुदरदास आश्रम से उठाए जाने वाले वे सिंहासन जिसके पीछे और आगे कई जनपदों बल्कि प्रान्तों से आए  श्रद्धालू खास कर महिलाए परिक्रमा करते है बताते है आज के दिन छत्तिस कोटि देवता इस तीर्थ मे विराजमान रहते परिक्रमा के निर्मित उन द्रव्यमान देवताओं की परिक्रमा हो जाती है। प्रातः7बडा मन्दिर फिर 7,30 पर गुदरदास आश्रम से सिहाशन उठाया गया झण्डी पताका ढोल ताशे के सात ब्रह्मा वर्त घाट,होते हुए भूतेश्वर,छोटे हनुमान,बडेहनुमान,पाठकपुर दशास्वमेघ,खण्डेराव(गायत्री शक्तीपीठ),शुकदेव,सतयुग गणेश,दत्तात्रेय मन्दिर ध्रुवटीला शिहासनो का पूजन आदि रामदेव व आशा देवी ने किया और यथोचित दान किया प्रसाद वितरण किया गया, शाम 5: 45 पर यात्रा ब्रह्मा वर्त घाट पर सिहाशन का समापन हो जाता है।

No comments: