Translate

Wednesday, March 27, 2019

अब आदेशो की भी उड़ाई जा रही धज्जियां आखिर कैसे रुके खनन

खनन माफियाओं के हौसले बुलन्द नही लग रहा खनन पे रोक

रायबरेली। सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे सरकारी नुमाइंदे ताजा  मामला डीह विकास खंड से जुड़ा है जहां पर खनन विभाग तथा पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य जोरों से चल रहा है डीह क्षेत्र के कचनावा ,मकरहा  में खनन माफियाओं के हौसलें बुलन्द हैं जहां अवैध खनन का कार्य जोर शोर से चल रहा है लेकिन इस पर कोई भी कार्यवाही न करना खनन विभाग तथा पुलिस विभाग की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है ग्रामीणों की मानें तो शिकायत करने पर क्षेत्रीय पुलिस आती भी है तो अपना हिस्सा लेने के बाद चली जाती है मकरहा में तो खनन रात के अंधेरे में कराया जा रहा है जिसको रोकने में क्षेत्रीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है  कचनांवा में अवैध खनन के द्वारा निकाली गई मिट्टी पुलिस के नाक के नीचे से गुजरती है फिर भी जिम्मेदार अनजान बने रहते हैं जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है।.  इस बाबत थाना इंचार्ज अनिल कुमार सिंह से बात   की गई तो थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया की मामला मेरे जानकारी में नही है अब जानकारी मिली है तत्पश्चात उप जिलाधिकारी आसिष सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला जानकारी में नही है और अब जानकारी हुई है  जांच करवाकर तत्काल कार्यवाही कि जाएगी पर अभी 2,3 दिन हो गए हैं और खनन रुकने का नाम नही रातो रात हो रहा खनन ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: