Translate

Sunday, March 17, 2019

त्योहारों औऱ लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक


रायबरेली।। जनपद की कोतवाली नगर में  आगामी लोकसभा चुनाव और होली पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर जिले के आला अधिकारी ताबड़तोड़ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने भी थाना कोतवाली नगर में सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, थाने के समस्त चौकीदारों व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ समीक्षा बैठक की। विदित हो कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर में आगामी लोकसभा चुनाव और होली पर्व में शांति–व्यवस्था और सुरक्षा संबंधित बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा  ने कहा कि आगामी होली पर्व आने वाला है।त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी अभी से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि जिन रूटों पर जुलूस निकलता है,उन सभी रूटों का बैरीकेटिंग कर लिया जाए। वहीं जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि जाति आधारित झगड़े, शराब आदि की घटनाएं संज्ञान में आए तो उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए।जिलाधिकारी ने आगे कहा कि जुलूस रूट पर पड़ने वाले मोहल्लों की निगरानी की जाए और जिस किसी मोहल्ले में ऐसा प्रतीत हो कि होली में हुड़दंग करने की तैयारी की जा रही है तो उस प्रकरण को तुरन्त संज्ञान में लिया जाए साथ ही सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही भी की जाए।जिलाधिकारी ने चुनाव संबंधित तैयारी के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में 6 मई 2019 को मतदान होना हैं। चुनाव से सम्बन्धित अभी से तैयारी पूर्ण कर ली जाए,और जहाँ कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आए वहां चुनाव आयोग की मंशानुसार तत्काल कार्यवाई की जाए। वहीं उन्होने ये हिदायत भी दी कि इस कार्य में अगर किसी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरतने की बात संज्ञान में आई तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने चौकीदारों की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि यदि आपके गांव में या आसपास किसी प्रकार की कोई ऐसी गतिविधि महसूस हो जिससे चुनाव का माहौल व होली जैसे महापर्व की गरिमा को ठेस पहुंचने वाली हो तो तुरंत अपने थाने में सूचना दें जिससे तत्काल उसके खिलाफ उचित कार्रवाई हो सके। थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह  के  कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हम सब लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि लोकसभा चुनाव 2019 शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर गोपी नाथ सोनी, एस0डी0एम सदर शंशाक  त्रिपाठी,तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका,व्यापार मंडल अध्यक्ष अशीष द्विवेदी,  क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित सभी चौकी प्रभारी रावेन्द सिंह,पवन प्रताप सिंह,कमलेश कुमार सिंह व  अधिकारीगण उपस्थित रहे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: