आगरा।। ताज नगरी में बदमाशों के हौसले बुलंद थाना बरहन के आंवलखेड़ा चौकी से दो सौ मीटर की दूरी पर माँ भगवती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बदमाशों ने तीन दुकानों के शटर तोड़कर हजारों की नगदी और दुकानों का सामान पार कर दिया यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। क्योंकि आगरा जलेसर रोड़ पर पूरी रात वाहनों का आवागमन रहता है।और पुलिस भी गश्त करती रहती है। जानकारी के मुताबिक मीसा ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर बदमाशों ने उसमें रखे हजारों रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने चाँदी के आभूषण पार कर दिये। वहीँ पास में हरिओम रावत की परचून की दुकान का भी शटर तोड़कर हजारों रुपये नकद और लाखों रुपये के सामान के अलावा तीसरी तरफ बनी जगन प्रशाद रावत की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का शटर तोड़कर 5000 हजार रुपये नगद व हजारों रुपये के पंखा, एलईडी, आदि सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी तड़के लगी वहां से गुजर रहे लोगों को हुई तो इसकी सूचना संबंधित दुकानदारों के अलावा 100 डायल और पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही दुकानदार घटना स्थल पहुंचे। ये सब देखकर दुकानदारों के होश उड़ गए।सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज आंवलखेड़ा मय फोर्स के घटना स्थल पहुँचे और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। एसओ बरहन भी घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे और डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। कुछ ही समय बाद क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर भी घटना स्थल पर पहुँच कर बदमाशों की जाँच में जुट गए। वही क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर का कहना है।कि घटना का जल्द खुलासा कर अपराधियों को पकड़ा जाएगा। दुकानदारों द्वारा थाने में बदमाशों के विरुद्ध अलग-अलग तहरीर दी गई हैं।वही सपा नेता दिनेश यादव घटना स्थल पहुंचे और उन्होंने कहा कि घटना का जल्द खुलासा किया जाए यदि जल्द खुलाशा नहीं किया गया तो जनता सड़कों पर उतर जायेगी। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की है। आंवलखेड़ा बाजार के लिए 24 घंटे 2 सिपाहियों की तैनाती की जाए जिससे ऐसी घटना नही हो सके।।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment