Translate

Wednesday, March 20, 2019

आचार संहिता के मद्देनजर नसीराबाद में पीस कमेठी की बैठक संपन्न ल



नसीराबाद,रायबरेली। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नसीराबाद थाने में पीस कमेटी की बैठक की। उक्त अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुये। लोगों से होली व आगामी लोकसभा चुनाव को शांति व सकुशल संपन्न के लिये नागरिकों से सहयोग की अपील की।डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि होली का त्यौहार प्रेम स्नेह व भाईचारे का पर्व है। इसे मिलजुल कर हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाऐं।होली के पर्व में कोई नई परंपरा की शुरूआत ना की जाये।ग्राम प्रहरी यानी की चौकीदारों की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 व पर्वों को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।इसलिये वो अपनी भूमिका का भलीभांति निर्वहन सजग रह कर करें। साथ ही कहीं भी गिफ्ट पैक अवैध शराब,धन, साड़ी,एवं खाने पीने की सामाग्री आदि का वितरण हो रहा हो।जिससे निर्वाचन कार्य प्रभावित होने की आशंका होने पर हर आम हो या खास इसकी तत्काल सूचना पुलिस को एसडीएम या मुझे दें।चाहें तो व्हाट्स्अप करदें।जिससे अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही हो सके। वहीं जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा। वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने भी सभी नागरिकों से होली का पर्व व चुनाव शंति व्यवस्था बनायें रखने की अपील की।उन्होने कहा कि मीडिया व पुलिस की जिम्मेदारी है कि भयमुक्त वातावरण बनायें।जिससे होली व चुनाव का पर्व सकुशल संपन्न हो सके।उन्होने आगे कहा कि वोट डालने से ना कोई रोंकेगा ना ही किसी प्रकार धन आदि का लालच देगा।और ना ही किसी को उकसायेगा।ऐसा करते पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।सार्वजनिक स्थानों पर सरकारी बिल्डिंगो और खंभो आदि पर किसी भी पार्टी का झंडा बैनर व पोस्टर नही लगना चाहिये।अगर कहीं लगा है जो कि प्रशासन की जानकारी में नही है तो उसे प्रशासन की जानकारी में लायें जिससे उसे हटवाया जा सके।उक्त दोनों अधिकारियों ने सभी से होली व चुनाव में आपसी सहयोग की अपील की।इस मौके पर उपजिलाधिकारी सलोन आशीष कुमार सिंह सीओ सलोन राघवेन्द्र चतुर्वेदी थानाप्रभारी नसीराबाद धीरेन्द्र कुमार यादव समेत पुलिस स्टाप नगर पंचायत अध्यक्ष अनीशा बानों मो.हारुन समेत सभी प्रधान समाजसेवी व मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेलील
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: