मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । पुलवामा में शहीद हुए दीपक पाण्डेय और प्रदीप सिंह यादव के शहादत को शायद ही कोई भूल पाए। वहीं कानपुर के चौबेपुर प्रधान संघ का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को इनदोनो शहीदों के घर जाकर ना केवल उनको श्रद्धांजलि दी, बल्कि दोनों परिवार को आर्थिक मदद भी किया जो कभी बार्डर पर दहाड़ा करते थे आज वो फोटो में सिमट कर रह गए है । मगर भारत के इन वीर सपूतो ने जो कार्य करते हुए शहीद हुए, उसे सुनकर हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। गुरूवार को इन्ही वीर सपूतों को याद करते हुए नगर के चौबेपुर प्रधान संघ का एक प्रतिनिधि मंडल इनके घर पहुंचा। संघ पहले अमर शहीद दीपक पाण्डेय के घर पहुच कर उनके चित्र पर पुष्प चढ़ा कराकर श्रद्धांजलि दी । इस दौरान अध्यक्ष प्यूष मिश्रा ने दीपक पाण्डेय के माता पिता से कहा कि उन्होंने इस देश की खातिर अपने प्राणों को न्योछावर किया है । देश उनके बलिदान को कभी नही भूलेगा साथ ही अध्यक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ मिलाकर शहीद दीपक के परिजनों को 70000 हजार रुपये की नकद धनराशि भी दी । इसके बाद यह सभी लोग कल्यानपुर के बारा सिरोही में रह रहे कन्नौज जनपद के प्रदीप सिंह यादव के घर पहुचे जहाँ उनकी पत्नी और ससुर से मिलकर उनको सात्वना दी, और उनकी दोनों लड़कियो के लिए 70000 हजार रुपये नकद दिए । इस दौरान अध्यक्ष पियूष मिश्रा के साथ श्रीकांत शुक्ला प्रधान, विकास कटियार प्रधान और प्रमोद मिश्र प्रधान भी साथ में मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment