Translate

Wednesday, March 27, 2019

बीमारी से बेजार महिला ने खुद को आग लगा ली,मौत


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर थाना क्षेत्र में बीमारी से परेशान एक महिला ने आग लगा ली उसे हैलट अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां आज उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मकसूदाबाद बिठूर निवासी विनोद कुमार की 43 वर्षीय पत्नी संगीता पिछले 4 माह से गंभीर बीमारी का शिकार थी जिसका इलाज कानपुर नगर के किसी अस्पताल से चल रहा था। सूत्र बताते है बीमारी ठीक ना होने से संगीता कुछ दिनों से मानसिक तौर परस परेशान चल रही थी इसी परेशानी के चलते उसने रविवार की रात खुद पर तेल डालकर आग लगा ली गंभीर हालत में उसे परिजनों ने नहैलट अस्पताल में दाखिल कराया जहां आज सुबह उसकी उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।

No comments: