Translate

Wednesday, March 13, 2019

चुनाव के मद्दे नजर आचार संहिता लगते ही गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब


रिपोर्ट शिवेंद्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरवर,खीरी।।बरवर चौकी इंचार्ज अतुल कुमार सिंह ने अपने आरक्षियों के साथ गश्त के दौरान रसूल पुर क्षेत्र में गन्ने के खेत से भारी मात्रा में लहन नष्ट की और मौके पर ही बीस लीटर अबैध शराब बरामद कर उपकरण कब्जे में लिए। चौकी इंचार्ज से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस अवैध शराब के धंधे से जुड़े ईश्वरदीन पुत्र ठकुरी व पट्टे पुत्र लालजीत निवासी रसूलपुर को पकड़ कर चालान भेज दिया गया है।इस सर्च ऑपरेशन में राजकुमार,सुरेंद्र पटेल,सूरज कुमार व पवन रहे।

No comments: