Translate

Sunday, March 17, 2019

योगी राज मे पानी के लिए काफी परेशानी झेल रहे ग्रामीण


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जिम्मेदार उडा़ रहे योगी राज की धज्जियाँ ग्रामीणो को पर्याप्त मात्रा मे पीने का पानी भी नही बता दे पुरा मामला मोहम्मदी बिकास खण्ड की ग्रामपंचायत भोगियापुर का जहॉ कई दिनो से सरकारी नल की स्थिति खराब है बनी हुई है जिसके कारण बच्चे बूढ़े और जानवर भी एक -एक पानी की बूंद के लिए तरसत रहे है जिसकी जानकारी ग्रामीणो की माने तो जिलाधिकारी तको भी है पर शायद इस पर कोई ध्यान नही चाहता। ग्रामीणों की सुनी तो ग्रामीणों को कहना है की आगामी चुनाव पर हम सब इसका करारा जवाब देंगे अगर यूं ही जिम्मेदारो की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया तो जनता भड़क सी जाएगी और हो सकता है मजबूरन आचार संहिता का भी उल्लंघन करने पर आमादा हो सकती है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: