Translate

Friday, March 15, 2019

बिठूर पंचक्रोशी परिक्रमा कल से होगा,परिहर मेला परसो बिठूर का


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर ।आध्यात्मिक चेतना को जाग्रति देने वाला प्रदच्छिणा अपने आपमे अनूठा अनुभव लिए रहता है इसे जीवन चक्र का सीधा अर्थ भी कहा जाए तो सही होगा देखा जाए तो चाँद तारे बल्कि पूरा ब्रह्माण्ड परिक्रमा ही तो कर रहा है। तत विषयक कल फाल्गुन मास की शुक्ल दशमी है तो कल  प्रातः चार बजे से होगी गंगा के उस पार परिहर की परिक्रमा कहते है त्रेता युग के अन्तिम चरण मे भगवती सीता का अयोध्या पति ने परित्याग कर दिया था और उन्हे लक्षमण उस पार उस वट वृक्ष के नीचे छोड गये थे बाद माता सीता को ब्रह्मर्षि वाल्मीक बिठूर स्थित अपने आश्रम ले आए थे।लोग वंस व्रद्धी के लिए आज भी बाँस खरीद लेते है यह मान कर उनकी वंस बेल बढेगी परसो याने 17 को बिठूर के दो आश्रमों से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो बिठूर के ब्रह्मा वर्त घाट से प्रारम्भ हो बाल्मीक आश्रम,बडे हनुमान, पाठकपुर, अश्वमेघ, शुकदेव, खण्डेराव,दत्तात्रेय मन्दिरध्रुव आश्रम,बाद ब्रह्मा वर्त घाट पर होगा समापन

No comments: