Translate

Wednesday, March 13, 2019

विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सोनाली यादव ब्रांड एंबेसडर सिरसागंज ने किया मतदाताओं को जागरूक






सिरसागंज,फिरोजाबाद।।  सियासी समर का बिगुल बज चुका है रणक्षेत्र भी तैयार है लोकतंत्र के महापर्व के इस अवसर पर जनपद में पहली बार चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों से अधिक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं ब्रांड एंबेसडर स्वीप कल्पना राजौरिया के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के ब्रांड एंबेसडर सहित सामाजिक कार्यकर्ता विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक करते हुए नज़र आ रहे हैं। मतदाता अभियान के अंतर्गत सोनाली यादव ब्रांड एंबेसडर सिरसागंज के नेतृत्व में बुधवार को ब्राइट स्कॉलर एकेडमी के विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता, नाट्य मंचन एवं पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नोडल अधिकारी स्वीप अरविंद कुमार पाठक ने सभी बच्चों व शिक्षकगणों को जागरूक करते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई। सेक्टर मजिस्ट्रेट सिरसागंज विनोद कुमार पाण्डेय ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि बिना किसी प्रलोभन या दवाब के अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। सिरसागंज की ब्रांड एंबेसडर सोनाली यादव ने लोगो को मतदान का मत समझाते हुए कहा कि लोकतंत्र के पर्व में प्रत्येक वोट का अपना विशेष महत्व होता है जिस प्रकार मकान के लिए एक एक ईंट महत्व रखती है ठीक उसी प्रकार लोकतंत्र के लिए एक एक मत महत्व रखता है। मनीषा शर्मा ने महिला मतदाताओं को विशेष रूप से जागरूक करते हुए कहा कि वह बिना किसी झिझक के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा एवं विवेक शर्मा सहित ब्राइट स्कॉलर एकेडमी के प्रवेश कुमार (प्रबंधक) अंजली शर्मा (प्रधानाचार्या) तथा आइडियल पब्लिक स्कूल में आयोजित हस्ताक्षर अभियान में देश दीपक गुप्ता (प्रबंधक), अंजली गुप्ता (प्रधानाचार्या) सहित अन्य गणमान्य नागरिक व शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: