Translate

Sunday, March 17, 2019

कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर हुई पीस कमेटी बैठक


महराजगंज रायबरेली। शनिवार को कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर हुई पीस कमेटी बैठक। बैठक में उपस्थित तहसीलदार विनोद सिंह ने कहा होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है इसको सभी मिलजुल कर मनाए अगर कोई समस्या है तो सम्बन्धित अधिकारी से मिले समाधान किया जाएगा। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लाल चंद सरोज ने कहा होली का त्यौहार शन्ति से मनाएं शराब ना पिए पुलिस का सहयोग करे पुलिस आप सबकी सेवा में तत्पर है। कोतवाल लालचंद सरोज ने कहा कि जहां-जहां जिस गांव में अवैध शराब का धंधा होता है आम नागरिक पुलिस की मदद करे उनके थाना क्षेत्र में करीब 82 गांव है कोतवाली में पर्याप्त मात्रा में फोर्स ना होने के कारण आम नागरिक को पुलिस का सहयोग करना होगा और अपराधी को ठीक करना और ठीक जगह पहुंचाना पुलिस का काम है जो वह करते रहेंगे वहीं उन्होंने कहा कि कोतवाली द्वारा धारा 107/16 में होने वाले चलाने को लोग गलत न ले यह सिर्फ यह एक कार्रवाई लोगों को पाबंद करने के लिए है जिसमें उनको सिर्फ एक निजी मुचलका भरना है ना कि कोई जमानत करानी है जो की आचार संहिता लगी है इस तरह के मुकदमों को लोग ये न समझे कि पुलिस उनको अपराधी मानती है यह एक रूटीन कार्रवाई है इस तरह के सभी मुकदमे इलेक्शन हो जाने के पश्चात स्वत खत्म हो जाएंगे उन्होंने आए हुए सभी गणमान्य नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे किसी भी प्रकार की शिकायत को लेकर उनके पास आए चाहे वह किसी अपराधी के प्रति हो यह होली जलाने में होने वाली किसी असुविधा के बारे में हो उसका समाधान तत्काल कराएंगे। इस मौके पर तहसीलदार विनोद सिंह, सीओ आरपी शाही, कोतवाली प्रभारी लाल चंद सरोज, पत्रकार, सरदार फतेह सिंह, सूर्य प्रकाश वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष हरिकरन सिंह उर्फ गुड्डू, अशोक सिंह, जय प्रकाश साहू, रानू कोटेदार आदि लोग उपस्थित रहे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: