फिरोजाबाद।। उच्चाधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनता की आँखों पर विकास का चश्मा चढ़ाकर सत्ता से जुड़े कार्यकर्ताओं की मिलीभगत से जलनिगम के अधिकारी अपने अधिकारों और सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए जनता को मोहरा बनाकर कमीशनखोरी का खेल बड़े स्तर पर खेल रहे हैं जिसमें जनप्रतिनिधी सहित क्षेत्रीय पार्षद के भी शामिल होने की आशंका है। जलनिगम द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गली मौहल्लों में जेड़ाझाल परियोजना के नाम पर सिर्फ सड़कें खोद खोद कर डाल दी गई हैं जिसकी तरफ किसी भी विभाग के अधिकारियों या पार्षद का कोई ध्यान तक नहीं है इसी वजह से राहगीरों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है और आये दिन महिलाएं, बच्चे ही नहीं बल्कि वाईक सवार भी असन्तुलित होकर चोटिल हो रहे है। जलापूर्ति के लिये घरों को जाने वाले कुछ कनेक्शन क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे जल की बर्बादी भी हो रही है। टूटी हुई सड़कों और पाइपों की तरफ ध्यान न देते हुए लाखों रुपए खर्च कर कुछ महीनों पूर्व बनाई गई नई सड़कों को भी विकास के नाम पर तोड़ कर प्रदेश सरकार को बदनाम करने का निरंतर प्रयास जारी है। ऐसा ही एक उदाहरण वार्ड संख्या 51, मौहल्ला अट्टावाला के ओम दूध वालों की पुरानी दुकान के पास वाली गली में मंगलवार की सुबह उस समय देखने को मिला जब वर्ष 1960 से पहले बनाई गई आर.सी.सी. की पक्की सड़क को अचानक पार्षद पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल के संरक्षण में ठेकेदार संग पहुंचे निगम कर्मचारियों ने खोदना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीन कुमार शर्मा ने जलनिगम के वरिष्ठ अधिकारी राकेश कुमार से उनके मोबाइल नंबर 7982343868 पर सम्पर्क कर पूछा कि जब सभी परिवारों को नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा निर्धारित समय से दो टाइम की जलापूर्ति की जा रही है फिर इस नई पाइप लाइन ड़ालने का उद्देश्य और औचित्य क्या है ? तो वह इस सवाल पर कोई भी संतुष्टि पूर्ण जबाव नहीं दे सके और यह बताए जाने पर कि उक्त रास्ते से सम्बंधित एक वाद माननीय न्यायालय आगरा में आज भी विचाराधीन है जिसके लिए एक बार सम्बंधित न्यायाधीश से अनुमति या सलाह लेना न्यायोचित रहेगा,तो इस बात को भी सुनकर नजरअंदाज करते हुए कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment