आगरा।। जनपद के शमशाबाद क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों में बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंच पा रहे हैं। शिक्षकों के अथित प्रयासों के बावजूद भी बच्चे बजाए स्कूल पहुंचने के मजदूरी कर रहे हैं। बच्चों की मजदूरी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। शिक्षा विभाग के निरंतर प्रयासों पर स्कूली छात्र छात्रा पानी फेर रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं मजदूरी करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस समय परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा चल रही है। स्कूली छात्र-छात्राएं परीक्षा देने की वजह खेतों में मजदूरी करने जा रहे हैं। शिक्षक समय से पहुंच रहे हैं। लेकिन बच्चों को ना आते देख शिक्षक गांव में जाकर छात्रों के अभिभावकों से संपर्क करते हैं। जब तक बच्चे मजदूरी करने चले जाते हैं। परिषदीय विद्यालयों के करीब अस्सी प्रतिशत बच्चे वार्षिक परीक्षाओं से वंचित रह रहे हैं। पढ़ाई के प्रति बच्चों का गिरता स्तर अधिकारियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment