लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सम्पूर्ण जनपद में चलाए जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 26 मार्च को समय करीब 20.30 बजे शारदानगर पुल के पास से 02 शातिर वाहन चोरों साधू भार्गव पुत्र राम प्रकाश व विकास गिरी पुत्र कमलेश गिरि को चोरी की 02 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। गिऱफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर जंगल नं० 10 उसिया से 04 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। जिसमें हीरो HF Deluxe UP 31AN 9505, हीरो स्पलेण्डर ब्लैक UP 31AM 1143, होण्डा साइन UP 31AB 2017, बजाज सी0टी0 UP 31K 4359, बजाज प्लेटिना बिना नम्बर प्लेट की और हीरो स्पलेण्डर प्रो बिना नम्बर प्लेट की थी। गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक सुसंगठित गिरोह है जो अवैध धनोपार्जन के लिए मोटरसाइकिलें चोरी कर उसे नेपाल राष्ट्र में ले जाकर बेच देते थे। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5000/- रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment