Translate

Wednesday, March 13, 2019

आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने दिखाए सख्त तेवर



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में आचार संहिता लगते ही प्रशासन का तेवर भी बदल गया। सोमवार दोपहर कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने  सख्त तेवर  दिखाते हुए  क्षेत्र  भर में चुनावी बैनर, पोस्टर व होर्डिंगों को  हटवाया। इसके साथ  सभी को  यह भी बताया  कि किसी भी दशा में चुनावी प्रचार सामग्री  बैनर, पोस्टर ,वालपेटिंग आदि न लगाएं नहीं तो चुनाव आचार संहिता उल्लंघन  के मामले में कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें  कस्बे, बाजार, तिराहे -चौराहे पर लगी  चुनावी व राजनीतिक पार्टियों के  बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटवाए गए । 

No comments: