Translate

Saturday, March 16, 2019

निर्वाचन सम्बन्धी अधिकारियों की माँग पर उन्हें अधिगृहीत भवन व स्थल उपलब्ध करायेंगे: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट

शाहजहाँपुर।। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अमृत त्रिपाठी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की घोषणा के उपरान्त निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत कार्यक्रमानुसार जनपद की 27-शाहजहाँपुर (अ0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 131-कटरा, 132-जलालाबाद, 133-तिलहर, 134-पुवायाँ (अ0जा0), 135-शाहजहाँपुर व 136-ददरौल में मतदान 29 अप्रैल को सम्पन्न होगा। निर्वाचन में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की सीलिंग उनके स्टोरेज तथा सी0पी0एम0एफ0 के प्रवास तथा निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यों के लिए सम्यक विचारोपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अमृत त्रिपाठी ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-160 के अन्तर्गत जी0एफ0 काॅलेज शाहजहाँपुर के समस्त कमरों को सम्पूर्ण भवन सहित 01 अप्रैल से 05 मई तक की अवधि हेतु  रामलीला ग्राउण्ड, शाहजहाँपुर के सम्पूर्ण ग्राउण्ड को 20 अप्रैल से 01 मई तक अधिगृहीत करते हैं।उन्होंने कहा कि उपरोक्तानुसार अधिगृहीत स्थल के प्रमुख, निर्वाचन सम्बन्धी अधिकारियों की माँग पर उन्हें अधिगृहीत भवन/स्थल उपलब्ध करायेंगे। इस आदेश का उल्लंघन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-167 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।


शाहजहाँपुर से रमेश कुमार कनौजिया की रिर्पोट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: