Translate

Saturday, March 16, 2019

फतेहाबाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने की 15139 लीटर मिथाइल अल्कोहल किया बरामद

दो ट्रक कन्टेनर ,सेन्टो कार सहित चार गिरफ्तार

आगरा ।। थाना फतेहाबाद  लोकसभा चुनाव को शान्ति पूर्वक संम्पन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है।विगत शुक्रवार की रात फतेहाबाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के टोलप्लाजा से लखनऊ की ओर जाते समय दो ट्रक कन्टेनर एवं एक सैन्ट्रो कार से 344 कैनो मे 15136 लीटर मिथाइल अल्कोहल बरामद करने मे कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि विगत शुक्रवार की रात लगभग 10.45 बजे सूचना मिली कि हरियाणा से लखनऊ की ओर दो कन्टेनर ट्रको मे बडी संख्या में अवैध शराब लेजायी जा रही हैं।सूचना मिलते ही एसटीएफ और फतेहाबाद पुलिस को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।रात 11.30 बजे जैसे ही कन्टेनर और आगे चल रही सैन्ट्रो कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के फतेहाबाद टोलप्लाजा पर पहुंचे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों वाहनो को कब्जे में कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।तीनो वाहनों की तलाशी लेने पर मिथाइल अल्कोहल का जखीरा बरामद किया गया। इन तीनों वाहनों से 344 कैन जिनमे 15136 लीटर मिथाइल अल्कोहल बरामद किया गया।नाम व   पता पूछने पर गुलशन पुत्र सरवर निवासी 101  ललहेंडी रोड रेड़ा बस्ती वार्ड नंबर 7 गन्नौर थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा ,अंकित बाल्मीकि पुत्र अशोक मकान नंबर 396 वार्ड नंबर 8 बाल्मीकि मोहल्ला गन्नौर थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा ,साहिल पुत्र अल्लाह मेहर निवासी ललहेड़ी रोड रेडा बस्ती गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा ,विकास धन सिंह निवासी मकान नंबर 13/57 सेक्टर 8 राजीव नगर गुड़गांव हरियाणा बताया। पुलिस व्दारा अभियोग दर्ज कर लिया गया है।

तीन अलग अलग जगहों पर पहुंचनी थी मिथाइल अल्कोहल

मिथाइल अल्कोहल के विषय में गुलशन का कहना है कि हम लोग माल लोड कर हरियाणा से रवाना हुए थे।हमे यह माल मैनपुरी, कन्नौज और लखनऊ मे पहुंचाना था।परंतु पुलिस ने हमें बीच मे गिरफ्तार कर लिया गया। अभी हम मिथाइल अल्कोहल नहीं कह सकते है ।परीक्षण के बाद ही पता चल सकेगा।सामान्य अल्कोहल की कीमत दस लाख रुपये के लगभग है।उन्होंने बताया कि आवकारी विभाग, पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार छापामार कार्यवाही कर रहे हैं।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: