Translate

Wednesday, March 27, 2019

कक्षा 7 के छात्र के गायब हो जाने से विद्यालय में मचा हड़कम


रायबरेली। म​हराजगंज  कोतवाली क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित नवोदय विद्यालय के कक्षा 7 के छात्र के गायब हो जाने से विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। यही नही विद्यालय प्रशासन छात्र को ढूढने के बजाय मामले को दबाने में जुटा हुआ हैं फिलहाल अभी तक छात्र का पता नही चल पा रहा है। सूत्रों की माने तो बीती शाम सीनियर छात्रों की गायब छात्र से झड़प हुई थी जिसके बाद से वह लापता हो गया। बताते चले कि गायब छात्र आदित्य कक्षा 7 का नवोदय विद्यालय का छात्र है बताया जा रहा है कि बीती शाम किसी बात को लेकर सीनियर छात्रों ने गायब छात्र आदित्य की पिटाई कर दी थी जिसके बाद से वह गायब हो गया। इस पूरे मामले को विद्यालय प्रशासन दबाने में जुटा हुआ हैं वही छात्र के साथियों की मानें तो कल से आदित्य गायब है वह कहां है किस हाल में है किसी को पता नही है। वहीं जब मामले पर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य से बात करने का प्रयास किया गया तो कुछ भी बोलने को तैयार नही है। पर सवाल यह उठता है कि आखिर इस तरह के आवासीय विद्यालय में इतनी सुरक्षा होने के बावजूद छात्र कैम्पस के बाहर कैसे जा सकते है। अब देखने वाली बात यह होगी कि ऐसे लापरवाह विद्यालय प्रशासन के विरूद्व कोई सख्त कार्यवाही होती या नहीं।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: