शाहजहाँपुर।। ए0डी0जी0 अविनाश चन्द्र कुमार एवं जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्री अमृत त्रिपाठी ने वायलेटियर्स के साथ पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक की। बैठक में ए0डी0जी0 श्री अविनाश चन्द्र ने कहा कि होली का त्यौहार एकता एवं भाईचारे का त्यौहार है। जिसमें हम सभी धर्माें के लोग गले मिलकर भाईचारे का संदेश देते हैं। होली का पर्व यही संदेश लेकर आता है कि हम सब भाई आपस में एक होकर भारत को मजबूत बनायें। इस अवसर पर श्री अविनाश चन्द्र ने कहा कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर प्रत्येक थाने में वायलेटियर्स की टीमों का गठन किया जाना था, जो गठित की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सभी वायलेटियर्स टीमें अपने-अपने थाने में घटनाओं की सूचना देने में पुलिस का सहयोग करेंगी। वायलेटियर्स टीम का मुख्य दायित्व यह होगा कि वह अपने क्षेत्र में जहरीली शराब बनाये जाने की सूचना, क्षेत्र में अपराधियों की सूचना, आकस्मिक घटना की सूचना, फेसबुक ट्यूटर, व्हाटसएप पर अफवाहों की सूचना देने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई बाहरी व्यक्ति अगर किसी के घर पर किराये पर रहने के लिए आता है तो उसका बायोडाटा जरूर ले लें। किसी अजनबी व्यक्ति का क्षेत्र में अधिक दिन तक रूकने का उद्देश्य पूँछ लें। होटल, बस स्टैण्डों, ढाँबों, ढेलों, दुकानों पर अगर किसी व्यक्ति द्वारा अनावश्यक रूका जाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। उन्हांेने कहा कि दो पक्षों में होने वाली घटना को पुलिस को सूचना दें, और साथ ही घटना को सुलझाने में भी पुलिस का सहयोग करें। ए0डी0जी0 ने कहा कि सड़क हादसे में बहुत सारी घटनाएॅ हो रही हैं उसका कारण है कि परिवहन यातायात नियमों का पालन न करना है। उन्होंने कहा कि परिवहन यातायात नियमों की जानकारी दें। ताकि सड़क हादसे की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी के अथक प्रयास से जनपद स्वच्छता में परिवर्तन आया है, और जनपद की जनता स्वच्छता, पाॅलीथीन के उपयोग से होने वाले नुकसान को भलि-भाँति समझ गयी है। यह जिलाधिकारी का पब्लिक के बीच मधुर व्यवहार की कामयाबी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि श्री त्रिपाठी ने जनता के बीच जाकर होली को मिल जुलकर मनाने के लिए प्रयास किये हैं। जिससे जनता ने स्वयं होली को भाईचारे का त्यौहार मिल-जुलकर मनाने का आश्वासन दिया है। जनपद की जनता जागरूक एवं सजग है, इसलिए त्यौहार का आनन्द अलग ही रहेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, अपर पुलिस अधीक्षक शहर श्री दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुभाष चन्द्र शाक्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
शाहजहाँपुर से रमेश कुमार कनौजिया की रिर्पोट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment