Translate

Friday, March 15, 2019

नगर कोतवाली पुलिस को मिली कामयाबी 1 स्मैकिया हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार

नगर कोतवाली प्रभारी अतुल सिंह ने आते ही खुलासों की लगाई होड़


रायबरेली। अपने गुड वर्क के लिए पहचाने जाने वाले  अतुल कुमार सिंह ने एक बार फिर बता दिया कि कानून के हाथ कितने लम्बे होते है। हमेसा से ही अतुल कुमार सिंह अवैध नशे के सौदागरो की कमर तोड़ने में माहिर रहे हैं। आज दिनांक 14,03,19 को प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली अतुल सिंह ने समाज को खोखला करने वाली स्मैक के व्यापारी को दबोच कर गुड वर्क में अपना नाम पहले नम्बर में बरक़रार रक्खा है। नगर कोतवाल अतुल कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध असलहा के साथ धुन्नी सिंह नगर से रेलवे लाइन की तरफ जा रहा है। खबर मिलते है मुखबिर को साथ लेकर नगर कोतवाली प्रभारी अतुल  सिंह धुन्नी सिंह नगर पहुंचे तो एक व्यक्ति क्रासिंग की तरफ जाता दिखाई दिया।कोतवाली पुलिस के साथ अतुल सिंह ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया।पूछने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम नूरुद्दीन पुत्र  गुलाम हसनैन निवासी रंग महल छोटी बाजार बताया जो थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर है। तलाशी लेने पर नुरुद्दीन के कब्जे से 52 पुड़िया स्मैक की एक बड़ी खेप व एक अवैध असलहा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा  नुरुद्दीन को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जहा एक तरफ गुड वर्क का सारा श्रेय थानेदार को मिलता है वही कोतवाल अतुल कुमार सिंह अपनी टीम को भी श्रेय देते है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: