Translate

Sunday, March 17, 2019

सौरिख ब्लाक के अंतर्गत गौशाला में गाय रखने के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे, प्रधान व सेक्रेटरी


कन्नौज ।। सौरिख ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभाओं में गौशाला बनाने के लिए मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे प्रधान व सेक्रेटरी, गांव में गौशाला के नाम पर खानापूर्ति करके उसका जो मानदेय सरकार दे रही है ,उसको प्रधान व सेक्रेटरी मिल बांट कर खा रहे हैं, कहीं कहीं तो कोई भी गौशाला की बाउंड्री भी नहीं की गई ।जहां की गई है ,वहां पर एक भी गाय नहीं रखी जा रही है ।सरकार की तरफ से जो पैसा उनके संरक्षण के लिए आता है। वह लोग मिल बांट कर खा लेते हैं ।ग्राम सभा सरायकायम में काकर पुर के पास एक गौशाला बनाया गया ।जिसमें 2 दिन गाय रही ,उसके बाद अभी तक एक भी उस में गाय नहीं है ।सरकार की तरफ से जो भी रुपया आता है। प्रधान व सेक्रेटरी मिल बांट कर उसे खर्च कर लेते हैं। ना कोई व्यवस्था है ,एक भी गौशाला में गाय नही हैं ।सरकारी कर्मचारी खानापूर्ति कागजों में दिखा कर ,सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं ,इसलिए किसानों में बहुत ही रोष व्याप्त है ,गौशालाओं में कोई भी गाय नहीं रखी जाती है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: