आगरा।। जनपद के शमशाबाद क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस रिसने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्काल कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस रिसाव की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कोल्ड स्टोर की गैस मशीन को बंद कराया। मामला शमशाबाद फतेहाबाद रोड के कोलारी मोड़ स्थित गोरांग कोल्ड स्टोरेज का है। मंगलवार की दोपहर को गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब गांव के पास बने गौरांग कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। जहरीली गैस से गांव में ग्रामीणों के साथ साथ जानवरों का भी जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। ग्रामीणों ने जहरीली गैस रिसाव की सूचना इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता के साथ कोल्ड स्टोर की गैस मशीन को बंद करा दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment