Translate

Monday, March 18, 2019

अवैध असलहों के साथ आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार


रायबरेली।। एसपी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शहर पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है बताते चले कि सदर कोतवाल अतुल कुमार सिंह अपनी पुलिस बल के साथ रात्रि गस्त पर थे। उन्हें सूचना मिली कि कुछ बदमाश अवैध असलहो से लैश होकर परशदेपुर की तरफ से कोई अपराध करने की नियत से आने वाले हैं। इस सूचना पर विश्वास कर कोतवाल विद्युत सब स्टेशन गोरा बाजार पहुंचे। जहां से बस्तेपुर जाने वाले सड़क पर सूचना मिली स्विफ्ट कार का इंतजार करने लगे। कुछ देर में परशदेपुर की तरफ से एक चार पहिया वाहन आता दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वह कार चालक पुलिस वालों को देखकर एकाएक आईटीआई ग्राउण्ड की तरफ कार मोड़कर भागने लगा। जिसको घेर कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो कार के अंदर से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से दो राउण्ड फायर किए गए जिसमे संयोगवश पुलिसकर्मी बचे। उसके बाद कार चालक ने मय कार भागने का प्रयास किया लेकिन कोतवाल अतुल कुमार सिंह के अनुभव और साहस के आगे बदमाशो की एक ना चली।घेराबंदी से घबराये बदमाशो की कार मिट्टी के ढेर में फंस कर रुक गयी। जिसे तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेर लिया गया। जामातलाशी में 07 अवैध शस्र व 15 अदद कारतूस बरामद किया गया गहनता से पूछताछ की गयी तो जसीम, एहसान वारिस, इश्तियाक अली व अबदुल्ला निम्नवत ने बताया कि, हमें ये पिस्टल और कारतूस शोएब ने बेचे हैं तथा यह असलहे चन्द्रनगर के रहने वाले राम बाबू उर्फ गुड्डू उर्फ मोहित सोनी से लाते है। हम लोग भी इनसे लेकर अमेठी व रायबरेली में बेचते हैं। शोएब ने भी स्वीकार किया कि हम गुड्डू सोनी से असलहे खरीदते हैं और अच्छे दामों पर बेचते हैं। उक्त आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर आर्मस एक्ट के तहत  मुकदमा पंजीकृत करतेे हुए जेल भेजा दिया गया। सदर कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बदमाशो की धड़ पकड़ व बड़ी मात्रा में अवैध असलहा की खेप को बरामद कर ये बता दिया है कि उन्हें जनपद का सूपर कॉप क्यों कहते है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: