सौरिख,कन्नौज।। खड़नी में निजी प्रतिष्ठान पर हुये बहुजन समाजवादी संकल्प सम्मेलन मे कार्यक्रम सयोजक इंजीनियर अनिलपाल ने संचालन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यसभा सदस्य सतीश चन्द्र दीक्षित ने की।खडनी मे निजी प्रतिष्ठान पर हुये बहुजन समाजवादी संकल्प सम्मेलन करवाया कार्यक्रम मे आदर्श अचारसहिसता का पूरा ध्यान रखा गया बसपा कार्यकर्ताओं वह ने भारी संख्या में हिस्सा लिया प्रमुख रूप से मंच पर मौजूद रहे नेताओं ने पंपी जैन अनिल दोहरे बउअन तिवारी रणवीर सिंह यादव अतुल पाल महेंद्र बाबू बबलू मिश्रा कुक्कू चौहान महेंद्र सिंह नीम मुन्ना दरोगा दिगंबर सिंह यादव कंचन लता पूर्व जिला अध्यक्ष व जसमन्त सिह यादव आलोक प्रधान आदि लोग मौजूद रहे वहीं अखिलेश सरकार की कराई गई विकास कार्यों बसपा सपा के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर उनकी उपलब्धियों के बारे में बताएं व किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दें कन्नौज के बउअन तिवारी ने का वहीं सीमाओं पर जवान सुरक्षित नहीं मोदी राज में जितने सैनिक शहीद हुए हैं उतने अन्य किसी सरकार में शहीद नहीं हुई बीजेपी सरकार बाहुबली और जुमले बाजों की सरकार है इन से सावधान रहें समाजवादी सरकार सभी जातियों को सम्मान देने वाली सरकार है उसमें कन्नौज का कोई किसान कोई बच्चा आम आदमी अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मिलना पहुंच गया तो उसके आ भगत में कोई कमी नहीं छोड़ देते । सपा के पिछड़ा समाज प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री व एमएलसी हरदोई के राजपाल कश्यप ने काकी डिंपल जी को अपने अपने जिले से बहुत से कार्यकर्ताओं ने मांग की थी परंतु अखिलेश जी ने कहा कि कन्नौज से अधिक उनको कोई और जगह प्रिय नहीं है इसलिए यहीं से चुनाव लड़ेंगे बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा पिछड़ी जातियों के लोगों का शोषण किया है उन्होंने सर्व समाज से देश हित में समाज वादी व बहुजन समाजवादी मजबूत करने का अनुरोध किया
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment