शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने मीडिया सर्टिफिकेशन एंड माॅनीटरिंग कमेटी के सदस्यों के साथ कैम्प कार्यालय में समीक्षा बैठक की।बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को पकडकर कार्यवाही कराने हेतु जनपद में 60 एफएसटी टीम क्षेत्र में लगाई गई है। एफएसटी टीम की गाडियों में जीपीएस लगाये जाने की कार्यवाही जल्द से जल्द पूर्ण कर ली जाये और साथ ही उनकी लोकेशन की जानकारी कन्ट्रोल रुम से की जायेगी। उन्होंने कहा कि पैड न्यूज के प्रकरणों के संबंध में जिला मनोरंजनकर अधिकारी द्वारा टेलीविजन व पोर्टल पर, वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा दैनिक समाचार पत्रों, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विभिन्न न्यूज चैनलों के माध्यम से तथा अपर जिला विज्ञान अधिकारी द्वारा फेसबुक, ट्यूटर, व्हाटसअप के माध्यम से संज्ञान में आने वाले प्रकरणों को बैठक में प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करेगे। उन्होंने कहा कि समस्त सहायक रिटर्निग आफीसर द्वारा अपने क्षेत्र में पेड न्यूज के प्राप्त होने वाले आवेदनों के साथ साथ विभिन्न माध्यमों से संज्ञान में आने वाले पेड न्यूज के प्रकरणों को प्रत्येक दिन 9 बजे बैठक मे प्रस्तुत करेगे। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री अक्षत वर्मा, जिला कोषागार अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला मनोरंजनकर अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment