Translate

Friday, March 3, 2017

होली पर्व के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय शान्ति कमेटी की बैठक

        होली पर्व के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय शान्ति कमेटी की बैठक


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में होली पर्व के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय शान्ति कमेटी की बैठक विकास भवन सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि होली के इस त्यौहार को सभी लोग मिलजुल शान्ति एवं सौहार्दपूर्वक मनाये। कोई व्यक्ति ऐसा कार्य न करे कि किसी दूसरे व्यक्ति की भावना को ठेस पहुंचे। उन्होंनेे कहा कि हमारा इतिहास बड़ा गौरवशाली रहा है हमे अपने देश एकता और सौहार्द को बनाये रखना है। जनपद शाहजहाँपुर की साझी विरासत और साझी शहादत पूरे विश्व में मशहूर है। यहां का भाईचारा और आपसी प्रेम अन्य जनपदों के लिये मिसाल है। इस त्यौहार पर ऐसा कोई कार्य न किया जाये जो हमारे भाईचारें मे खलल डाले। उन्होंने कहा कि लाट साहब के जुलुस के आयोजको की यह जिम्मेदारी होगी कि वह सभी व्यवस्थायें दुरूस्त रखे। जुलुस में बैलगाड़ी पर रखे जाने वाले रंग के ड्रम में जूते चप्पल न डाले जाये। कोई भी ऐसा गलत व्यवहार न किया जाये जिससे उनके परिवार वाले भी न देख सके। इसलिये इस त्यौहार को शालीनता पूर्वक मनाया जाये। परम्परागत ढ़ग से मनाये जा रहे इस त्यौहार में किसी तरह का नयापन न लाया जाये।शान्ति कमेटी की बैठक में कुछ सदस्यों द्वारा ड्रोन कैमरे के होली के दिन उड़ाने वाले पंतग की डोर मे फसने के मामले पर जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि कोई भी पंतगबाज ऐसे धागे का प्रयोग नही करेगा जो शरीर के लिये नुकसान देह होगा। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वह जिले में बिकने वाले पंतग व माझा की दुकानो को चेक करेे और यदि चाईनीज माझा या शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले माझे हो तो उन्हें तुरन्त जब्त करते हुये सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न ले। जिला प्रशासन हर स्तर पर तैयार है किन्तु इसके लिये जनता का सहयोग चाहियें। उन्होंने कहा कि होली का एक ऐसा त्यौहार होता है कि इसमें गरीब से लेकर अमीर तक बड़ी ही खुशहाली के साथ मनाते है। इसलिये खुशी के इस त्यौहार को खुशी से मनाया जाये। पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह ने कहा कि हम सभी सभ्य युग में रह रहे है। अफवाहो पर कोई ध्यान न दिया जाये। यदि कोई व्यक्ति गलत अफवाह फैलाता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध कार्यवाही होगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है। खुराफाती दिमांग वाले कहीं भी कुछ भी कर सकते है। इसलिये ऐसे लोगो को हतोत्साहित किया जाये और प्रशासन की जानकारी में लाते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु सहयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिक एवं जिम्मेदार नागरिक अपने-अपने मोहल्ले को सभांल ले तो कहीं परेशानी नही होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु ने कहा कि जो लोग शान्ति भंग करना चाहे उन्हें आयोजक जुलुस में शामिल न करे। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। सभी लोग सहयोग बनाये रखे। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार ने कहा कि अच्छे माहौल में खुशी के इस पर्व मनाया जाये। अपर पुलिस अधीक्षक नगर, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ने भी प्रशासनिक तैयारियों आदि के विषय में अवगत कराया। उक्त अवसर पर शान्ति कमेटी के मौलाना इमरान खां, संजय वर्मा, अब्दुल रसीद कुरेशी, सुरेन्द्र सेठ, दिवाकर मिश्र, अनीस अत्तारी, सचिन बाथम, राशिद कुरैशी, अतिउल्ला आदि ने अपने अपने सुझाव एवं विचार व्यक्त किये। बैठक में लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये कि वह सड़क पर लगने वाले होलिका दहन के स्थलों पर नीचे मिट्टी/रेत डलवा दें जिससे उनकी सड़क खराब न हो। उक्त जिला स्तरीय शान्ति कमेटी में सम्बन्धित विभागो के अधिकारी एवं कमेटी के सदस्य आदि उपस्थित रहें।

No comments: