शाहजहांपुर।बहादुरगंज व्यापार मंडल की एक मीटिंग उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष सचिन बाथम ने की ।जिसमे व्यापारियों ने मांग रखी कि 1 माह से अधिक हो गया है लॉक डाउन के कारण व्यापारी परेशान है कपड़े जूता चप्पल, सिलाई स्टेशनरी फर्नीचर आदि की दुकानें बंद है जिससे परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है आर्थिक तंगी की वजह से व्यापारी की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है व्यापारियों ने यह भी कहा कि यदि सरकार दुकानों को खोलने का समय निर्धारित करती है और शर्तें भी लगाती है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा पूरी सावधानी बरतनी होगी तो वह सभी का पालन करेगा और सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा व्यवसाय किया जाएगा। व्यापारियों ने मांग की है कि दुकानों को खोलने का समय निर्धारित किया जाए या फिर कोरोना राहत कोष से व्यापारियों को भी 50000 रुपये राहत दिलाई जाए ताकि वह अपना जीवन यापन कर सकें सुरेन्द गुप्ता पंकज टण्डन पंकज गुप्ता प्रभात गुप्ता अशोक गुप्ता कंचन आदि अनेक व्यापारी मौजूद थे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment