मधुर संगीत के साथ निकल गई शिव बारात भूत प्रेत बने बाराती
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। शिवरात्रि के पावन अवसर पर आगरा के प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से शिवलिंग रूप झांकी के रूप में शिव बारात निकल गई यह भोले बाबा की बारात राजेश्वर मंदिर से परषुराम आश्रम 100 फुटा शमशाबाद रोड आगरा तक निकाली गयी । शिव बारात में शिवलिंग के स्वरूप में झाकी एवं न्रत्य करते हुए कलाकार शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण रहे । भोले बाबा की बारात में चल रहे मधुर गीतों पर क्षेत्र की जनता भी अपने आप पर काबू नहीं रख पाई और भोले बाबा के मधुर गीतों पर झूमने लगे। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष डी०के० वशिष्ठ एवं शोभायात्रा अध्यक्ष कपिल नारायण मिश्रा ,उपाध्यक्ष विनय पचोरी , पंकज तिवारी , मनीष बंसल , आशीष कुमार भट्टे वाले , रानी परिहार ,राहुल पचोरी , कंचन राजपूत , राजू गोस्वामी , अरुण गु्प्ता , पवन शास्त्री जी , रोहित आदि उपस्थिति रहे ।
No comments:
Post a Comment