Translate

Sunday, April 2, 2017

पुलिस की छापेमारी से सट्टा व जुआ संचालकों में मची भगदड

*** पुलिस की छापेमारी से सट्टा व जुआ संचालकों में मची भगदड़****

उन्नाव. विगत दिवस गंगाघाट थाना प्रभारी नें सट्टा संचालक कथित आतंकवादी व जुआ/बुक संचालक मिन्टू निषाद को पकड़नें के लिये कई संभावित जगहों पर छापेमारी की, लेकिन थानें के कुछ कर्णधारों द्वारा सूचना पाकर अपराधी मौके से फरार हो गये, प्राप्त सूचनानुसार दोनों अवैध धंधों के संचालक शुक्लागंज में ही कही छिपे हुऐ है, विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पिछले 3 दिनों से कथित सट्टा संचालक "आतंकवादी" शुक्लागंज में ही कही छिपकर अवैध सट्टा व्यापार को अपनें सहकर्मी व सबसे करीबी लाला सैनी के माध्यम से लगातार बेखौफ संचालित करवा रहा है, लाला सैनी तथा कथित आतंकवादी वर्षों से साथ मिलकर गंगाघाट से सट्टा चलवा रहे है, इधर कथित आतंकवादी उन्नाव मुख्यालय में कुछ सेटिंग में लगा हुआ है, उधर लाला सैनी बेखौफ दर्जनों अड्डों से विधिवत सट्टा संचालन कर रहा है.जुआ संचालक कथित मिन्टू निषाद भी गंगाघाट के सपा नेता बडक्के निषाद के घर के छिप छिप कर चक्कर लगा रहा है, दरअसल विगत सपा सरकार के असल गुंडाराज व अपराधियों के संरक्झण वाली कार्यशैली के चलते मिन्टू निषाद सपा नेता बडक्के निषाद की छत्रछाया में अपहरण फिरौती हत्या (गंगाघाट थानें में आदर्श नगर के अपहत बच्चे की फिरौती व हत्या में नामजद) व कछुवा तस्करी के अपराध में लिप्त रहा है, आजकल मिन्टू अपनें गुर्गो मुख्यत: बोधी, पहलवान आदि दर्जन भर साथियों के साथ मिलकर करीब एक दर्जन अाधुनिक फड़ों से लाखों का जुआ संचालित कर रहा है. उक्त प्रकरण पर सी० ओ सिटी हृदेश कठेरिया नें गंभीरता से कार्यवाही की बात कही है साथ ही थानाप्रभारी गंगाघाट नें कहा कि ऐसे अवैध संचालकों को पकडनें के लिये छापेमारी की जा रही है जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे. सूत्रों के अनुसार गंगाघाट पुलिस नें धोबिन पुलिया समेत कई जगहों पर अपराधियों के लिये छापेमारी की है. उम्मीद है योगी शुशासन के चलते सपा के गुंडानेटवर्क व अवैध व्यापार के नेक्सस को पुलिस द्वारा जल्द ही खत्म कर दिया जायेगा.
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: