★★★फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला के nh 2 पर अज्ञात वाहन ने शिकोहाबाद निवासी 50 वर्षीय महिला ने मारी टक्कर हालात गंभीर 100 नबर की पुलिस ने महिला को कराया fh मेडिकल कालेज में भर्ती तथा महिला के हाथ पर गुदा है रामवीर सिंह पति व खजान सिंह भाई।। ★★
★★★ ग्राम पंचायत खैरगढ़ के प्रधान पति रेनू गुप्ता पर दलित राधेश्याम ने कराया हरिजन एक्ट में मुकदमा दर्ज। बीते दिन साइकिल में टक्कर मारने के बाद किया था जातिसूचक शब्दों का प्रयोग। तहरीर पर आज हुआ मुकदमा दर्ज। थाना प्रभारी खैरगढ़ प्रदीप यादव ने दी जानकारी।। ★★★
★★★★ उत्तराखंड एसओजी टीम ने बीते दिन से डाला जसराना में डेरा। किसी बड़ी लूट के मामले में आये है यहाँ। तीन चार युवको को भी पूछताछ के लिए उठाया। चर्चाये युवको ने कुबूल किया लूट में हाथ होना। कल हो सकता है मामले का खुलासा। ★★★★
★★★★ थाना सिरसागंज क्षेत्र घनी आबादी लक्ष्मीनारायण धर्मशाला के पास ट्रक के रौंदने से गंभीर रूप से घायल हीई 48 वर्षीय महिला। अस्पताल लाने पर तोड़ा दम। 28 अप्रैल को थी बेटी की शादी। डोली से पहले ही उठ गयी अर्थी। ★★★★★★★★★★★★★★★★★★
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment