मक्खनपुर के गाँव कटैंना हर्षा में विद्युत कैम्प लगाया गया। जिसमें एसडीओ जौगेन्दर, जेई हैविन कुमार ने बताया गाँव में 39 न्यू कनैक्शन दिये गये। बीस हजार बकाया की वसूली भी की गई। 36 विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ बकाया व कटिया डालकर विद्युत का प्रयोग कर रहे के खिलाफ जेई. हैविन कुमार ने विद्युत टीम के साथ थाना जसराना में रिपार्ट दर्ज करायी गयी। सबस्टेशन प्रतापपुर फीडर से दी जा रही बिजली
रिपोर्ट कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद 9917086925
No comments:
Post a Comment