Translate

Monday, April 10, 2017

दोषी पाये जाने पर UP100 के दो पुलिस- कर्मी नौकरी से बर्ख़ास्त*

*दोषी पाये जाने पर UP100 के दो पुलिस- कर्मी नौकरी से बर्ख़ास्त*
-----------------------------------
फिरोजाबाद।। 2 दिन पूर्व हुई बड़ी घटना जिसमें UP100 के एक सिपाही रवि कुमार रावत की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी; इस घटनाक्रम की जाँच  कराने के बाद दोषी पाये जाने पर UP100 सेवा के दोनों पुलिस कर्मियों-आरक्षी वेदराम और मुख्य आरक्षी रूप बसंत को पुलिस सेवा से बाहर का रास्ता दिखाते हुए नौकरी से बर्ख़ास्त कर दिया गया है।
इन पर बिना आदेश के अपना ड्यूटी प्वाइंट छोड़ने और कर्तव्य्-पालन में लापरवाही और शिथिलता के पुख्ता सबूत मिले हैं ।

रिपोर्ट-कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: