Translate

Thursday, April 13, 2017

चौकी इंचार्ज से हुयी परिजनों की हॉट टॉक ,परिजनों ने कहा एसएसपी से मिलेंगे कार्यवाही को

एका नहर में फेंका गया किशोर किसी तरह बचा
सुबह घर के दरवाजे से तमंचे की नोंक पर ले जाने का आरोप

शिकोहाबाद थाने में चौकी इंचार्ज से हुयी परिजनों की हॉट टॉक

परिजनों ने कहा एसएसपी से मिलेंगे कार्यवाही को
---------------------
मामले के अनुसार थाना शिकोहाबाद के क्षेत्र मेहराबाद निवासी 12 वर्षीय किशोर गौरव पुत्र राधेश्याम सुबह अपने घर के दरवाजे से गायब हो गया। देर सायं उसे एका थाना पुलिस अस्त व्यस्त हालत में थाना शिकोहाबाद लेकर आई। यहाँ उस्के परिजनों को भी बुला लिया गया। किशोर ने बताया वह अपने घर के दरवाजे पर सुबह खड़ा था। आरोप है  तभी पड़ोसी सवनीश और उसके दो तीन साथी घर के बाहर से तमंचे के बल पर उठा ले गए। उसे एका नहर में फेंक दिया। वहां पानी कम होने पर किसी तरह लोगो की मदद से बाहर निकाला गया। तब उसे एका थाने लाया गया। वहां से शिकोहाबाद थाने में एका पुलिस लायी। परिजनों की यहाँ के आगरा गेट चौकी इंचार्ज राजेश से परिजनों की हॉट टॉक हुयी।कार्यवाही की मांग की। सुनवाई न होने पर एसएसपी से मिलकर कार्यवाही कराने की बात कहकर परिजन चले गए। वहीं चौकी इंचार्ज का कहना था लिखित में तहरीर नहीं दे रहे थे किशोर का मेडिकल भी नहीं करवाया गया है। लिखित तहरीर देने पर कार्यवाही होगी।कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: