Translate

Thursday, April 13, 2017

राष्ट्र रक्षक दल की माँगो पर C.M.योगी ने लिया संज्ञान अधिकारियो के कसे पेच

राष्ट्र रक्षक दल की माँगो पर C.M.योगी ने लिया संज्ञान अधिकारियो के कसे पेच......
-------------------------------------
मोहम्मदी-खीरी, सामाजिक संगठन"राष्ट्र रक्षक दल" ने प्रदेश की योगी सरकार को ज्ञापन भेजकर अवगत कराया था की जनपद खीरी सहित प्रदेश के सभी जनपदो की ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर धन की हो रही लूट तथा निजी विद्यालय मे शिक्षा के नाम पर अभिभावकों से हो रही मनमानी व परिषदीय विद्यालयो मे शिक्षा की दयनीय दशा तथा लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ प्रेस/पत्रकारो की दयनीय दशा /सुरक्षा आदि से सम्बन्धित एक माँग दिया था जिस पर प्रदेश सरकार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए  पत्रकारो की सुरक्षा /स्वतंत्रता के कडे प्रबंध करते हुऐ ग्राम पंचायतो को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु विभागीय अधिकारियों को कडे प्रवन्ध के निर्देश दिये ,सी एम योगी के इस कदम से प्रदेश की जनता मे योगी सरकार के प्रति  उत्तसाह व विश्वास जागा है।,उक्त  ज्ञापन संस्थापक बीएल द्विवेदी , संरक्षक डा०श्यामनरान शुक्ल' प्रदेश महासचिव रमाकांत द्विवेदी जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिहॅ सोमवंशी नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष शिबेन्द्र सिहॅ, ब्लाकअध्यक्ष पसगवा प्रशान्त मिश्रा एडवोकेट, तहसील अध्यक्ष अनुराग मिश्रा , नगर महा सचिव अवनीश श्रीवास्तव , नगर सचिव गोपेश मिश्रा , नगर उपाध्यक्ष प्रशान्त सिहॅ सहित सैकडो पदाधिकारियो एवं सदस्यो की मौजूदगी मे दिया गया ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र