***** उत्तराखंड की नैनीताल एसओजी ने जसराना से आधा दर्जन युवक उठाये*****
****** पांच दिनों से डाले हुये है डेरा-एक आरोपी की निशानदेही पर कुछ माल भी हुआ बरामद*****
***** नैनीताल में लाखो की लूट के तार जुड़े जसराना तक*****
-
थाना जसराना क्षेत्र में उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस का पांच दिन से डेरा है। नैनीताल में लुटेरों ने लाखो की लूट को अंजाम दिया था। जिसके तार फ़िरोज़ाबाद के जसराना से जुड़े पाये गए। पांच दिन पूर्व आई एसओजी को आज कुछ सफलता मिली है आधा दर्जन युवको को उठाने पर एक युवक की निशानदेही पर कुछ सामान भी बरामद किया गया है। सूत्रो से खबर मिली है जल्द ही इस लूट का खुलासा हो जाएगा।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment