**** जिला अस्पताल चल रहा है एक बालरोग विशेषग्य के सहारे ****
फिरोजाबाद।। सरकार द्वारा लाखो का वजट स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होता हो मगर उनके ही अधीनस्थ उनकी योजनाओ को लगा रहे है पलीता जैसा की फ़िरोज़ाबाद में सरकारी ट्रामा सेंटर शुरू हुए काफी समय हो गया मगर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं ऐसा ही महिलाओ के लिए बना 100 शैया हॉस्पिटल जो करोड़ो की लागत से वनाया गया जिसका उद्दघाटन भी हो गया फिर भी पड़ा है ताला बच्चो वाले डॉक्टर आर •ऐ• शर्मा पर ही है पुरे जिला अस्पताल के अस्वस्थ बच्चो की जिम्मेवारी l
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद 9917086925
No comments:
Post a Comment