7 ऐजेन्सियों द्वारा गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये
शाहजहाँपुर। रबी विपणन वर्ष 2017-18 में मूल्य समर्थन योजना के अर्न्तगत कृषको से सीधे गेहूँ क्रय करने हेतु जनपद में 7 ऐजेन्सियों द्वारा गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये है। उक्त जानकारी देते हुये जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने बताया कि विपणन शाखा के 07, पी0सी0एफ0 के 33, यू0पी0एग्रो0 के 04, एस0एफ0सी0 के 08, क0क0नि0 के 02, पी0सी0यू0 के 06 एवं भा0खा0नि0 के 10 कुल जिले में 70 गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये है।
No comments:
Post a Comment