अप्रैल में चीनी का वितरण नहीं किया जायेगा
शाहजहाँपुर । जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रभा ने बताया कि आयुक्त महोदय खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ की अध्यक्षता में आहुत बैठक दिनांक 17.03.2017 में अवगत कराया गया है कि भारत सरकार के द्वारा माह अप्रैल 2017 में समस्त पात्र-गृहस्थी/अन्त्योदय राशनकार्ड धारको को माह अप्रैल 2017 में चीनी का वितरण नहीं किया जायेगा।उन्होंने जनपद शाहजहाँपुर के कार्डधारकों से अपील करते हुए बताय है कि माह अप्रैल 2017 से उचित दर विक्रेताओं के पास चीनी की उपलब्धता नहीं होगी जिस कारण से चीनी का वितरण पात्र-गृहस्थी/ अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों में कराया जाना सम्भव नहीं है।
No comments:
Post a Comment