Translate

Monday, March 20, 2017

30 अप्रैल के उपरान्त कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा

30 अप्रैल के उपरान्त कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा

शाहजहाँपुर/20 मार्च 2017/जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रभा ने बताया है कि आयुक्त महोदय खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ की अध्यक्षता में आहुत बैठक दिनांक 17.03.2017 में निर्देश दिये गये है कि समस्त पात्र-गृहस्थी /अन्त्योदय राशनकार्ड में यूनिटवार आधारकार्ड की सीडिंग शत-प्रतिशत अनिवार्य रूप से करा लें। ग्रामीण क्षेत्र के समस्त राशनकार्ड धारक अपनी-अपनी तहसीलों पर स्थित आपूर्ति कार्यालयांे में निर्धारित प्रारूपों में समस्त सूचनाएं भरकर उपलब्ध कराये तथा नगरीय क्षेत्र के राशनकार्ड धारक जिला पूर्ति कार्यालय शाहजहाँपुर मंे सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक को अपनी अनिवार्य सूचनाएं उपलब्ध करायें। ऐसे राशनकार्ड धारक जो दिनांक 30 जून 2017 तक अपने राशनकार्ड में यूनिटवार आधार सीडिंग नहीं करवायेगें उनके राशनकार्ड साॅफ्टवेयर से स्वतः ही निरस्त हो जायेगें जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित राशनकार्ड धारक का होगा।उन्होंने बताया कि जनपद शाहजहाँपुर के समस्त आॅनलाइन प्रदर्शित पात्र- गृहस्थी/अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों से अनुरोध है कि आप सभी दिनांक 30 अप्रैल 2017 तक अनिवार्य रूप से निर्धारित प्रारूप पर समस्त सूचनाएं सम्बन्धित कार्यालय में उपरोक्तानुसार उपलब्ध करायें, जिससे दिनांक 30 जून 2017 तक यूनिटवार आधार सीडिंग का कार्य कराया जा सकें। 30 अप्रैल 2017 के उपरान्त कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा।

No comments: