निर्वाचन कार्यालय द्वारा अतिशीघ्र बिल प्रस्तुत करने के निर्देश
शाहजहाँपुर। जिला पूर्ति अधिकारी, विजय प्रभा ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2017 में प्रयुक्त वाहनों में ईधन की आपूर्ति आपके डीजल रिटेल आउटलेट से क्रेडिट कूपन स्लिप के आधार पर सुनिश्चित करायी गयी है, जिसमें इस कार्यालय के अधिकृत कर्मचारियों के हस्ताक्षर से क्रेडिट कूपन स्लिप निर्गत की गयी है। इस सम्बन्ध में ऐसे समस्त पम्प स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने बिल जिला निर्वाचन अधिकारी शाहजहाँपुर के नाम से इस कार्यालय में क्रेडिट कूपन स्लिप संलग्न करते हुए तत्काल जमा करें, जिससे उनका मिलान कर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराए जा सकें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, क्योंकि निर्वाचन कार्यालय द्वारा अतिशीघ्र बिल प्रस्तुत करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
No comments:
Post a Comment