Translate

Wednesday, March 22, 2017

जिलाधिकारी ने जांच कराकर परीक्षा केन्द्र निरस्त कराने के दिये आदेश


जिलाधिकारी ने जांच कराकर परीक्षा केन्द्र निरस्त कराने के दिये आदेश

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान को जनता दर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट में श्री ब्रजपाल सिंह इण्टर कालेज हरिहरपुर मिर्जाुपर परीक्षा केन्द्र की कई छात्राओं एवं  उनके अभिभावको ने आकर जिलाधिकारी से शिकायत की कि उक्त परीक्षा केन्द्र में उन्हें खुली धूप में ऊपर छत पर बैठाकर परीक्षा ली जाती है। जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है तथा सही ढ़ग से परीक्षा नही दे पा रही है। उक्त परीक्षा केन्द्र के विद्यालय में मिश्रित सिटिंग प्लान नही बनाया गया है। बदन सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरौली कोठी तथा ब्रजपाल सिंह इण्टर कालेज हरिहरपुर के एक ही प्रबन्धक के विद्यालय है इन विद्यालयों की छात्राओ को सिटिंग एक में बनाकर नकल कराने की नियत से नीचे कमरे बैठाया गया है।उक्त शिकायत को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी ने जांच कराकर परीक्षा केन्द्र निरस्त करने की कार्यवाही कराने के आदेश दिये है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये है कि उक्त विद्यालय में संसाधनों का अभाव था तो परीक्षा केन्द्र कैसा बना इस सम्बन्ध में रिपोर्ट दें। उन्होंने निर्देश दिये है कि संसाधन विहीन विद्यालयो को परीक्षा केन्द्र हेतु डिवार किया जायेगा।

No comments: