बण्डा, खुटार एवं पुवायां के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण
शाहजहाँपुर ।माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट की चल रही परीक्षा को नकल विहीन व शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बण्डा, खुटार एवं पुवायां के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण करते हुये परीक्षा को नकल विहीन बनाये रखने के उद्देश्य से औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने पाया कि प्रेमचन्द्र इण्टर कालेज पुवायां में नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी0पी0सिंह अनुपस्थित है। वह ड्यूटी पर नही आये। उसी तरह महारानी इण्टर कालेज पुवायां में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी में लगी खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुचि गुप्ता देरी से पहुंची। इसपर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने दोनो अधिकारियों को स्पष्टीकरण मांगते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही करने की संस्तुति की है। अपने निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज पुवायां में बने कापी संकलन केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि काकोरी शहीद इण्टर कालेज की 22 मार्च की कापी द्वितीय पाली की अपरान्ह शाम को 8.10 बजे संकलन केन्द्र पर प्राप्त हुई। इसपर उन्होंने प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इण्टर कालेज को निर्देश दिये कि जो कापी एक घण्टे के अन्दर आनी चाहियें वह इतनी देरी से क्यों प्राप्त हुई इस सम्बन्ध में जांचकर रिपोर्ट दें।
No comments:
Post a Comment