अजीमुश्शान मुशायरा 8 को
तिलहर/शाहजहांपुर। नगर के प्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शम्सुददीन मियां रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स शरीफ के मौके पर 8 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से अजीमुश्शान मुशायरा होगा जिसमें विभिन्न जनपदों से मशहूर शायरों को आमंत्रित किया गया है। सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने बताया कि उर्स शरीफ के मौके पर गत वर्षो की भाति इस वर्ष भी 08 अप्रैल को रात 9ः00 बजे से अजीमुश्शान मुशायरा होगा, जिसमें मशहूर शायऱ, फटाफट बिजनौर, असरार नसीमी बरेली, शाद पीलीभीत, आफताब कामिल गाजीपुरी, साजिद खैराबादी, खार शेखूपुरी, चांद देहलियावी, नईम शाहबादी, सुल्तान एडवोकेट, इजहार, साबिर, अजमत शाहबादी, हैरत पिहानवी, जमाल बारावंकवी, अर्शी पिहानी, राशिद राही शाहजहांपुरी, असगर यासिर, खलीक शौक, सागर वारसी, शाहिद गड़बड़ देहली, आदिल रामपुर, तहव्वर बदायूं आदि मशहूर शायरों को आमंत्रित किया गया है। उंहोने मुशायरे में लोगों से अधिक संख्या में शिरकत करने की अपील की
No comments:
Post a Comment