कई मामलो में लिप्त प्रेमशंकर तिवारी उर्फ ननकऊ ने शक्ति नगर की एक लड़की के साथ की छेड़ छाड़
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ (रायबरेली)
रायबरेली// थाना मिल एरिया क्षेत्र के अंतर्गत छजलापुर ग्राम का युवक प्रेम शंकर तिवारी उर्फ ननकउ जो भाई के हत्याकांड मे कुछ दिन पहले सजा काट चुका अरोपी है जो कुछ दिन पहले बेल पर छूट कर आया है छूटने के बाद आरोपी आये दिन शराब पीकर उत्पात मचाता रहता है अभी चार दिन पहले शक्तिनगर के रहने वाले उस्मान घोषी की पुत्री के साथ जबरदस्ती की लड़की रोज की तरह दूध लेकर छजलापुर के घरो मे देने गई थी तभी वही शराब पीकर घूम रहा आरोपी ननकउ ने लड़की के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की काफी देर लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के रहने वाले लोगो ने पहुंचकर शराबी को वहा से मारपीट कर उसे भगा दिया ।जिसकी सूचना मिल एरिया पुलिस को दी गई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश की पर नही मिला मिल एरिया पुलिस का कहना है कि कई बार गए पर मिल नही रहा है आरोपी ननकउ रोज नई घटना किया षकरता जिससे पूरे आस पास के लोग बहुत ही पीड़ित हो चुके है आरोपी के खिलाफ कई बार तहरीर दी जा चुकी है अलग अलग मामले मे कई बार तो जेल भेजा जा चुका है पर दो दिन बाद बाहर आ जाता है कल आरोपी ननकउ ने कल शाम अपनी मां के बाल पकड कर खीचता रहा और बेदर्दी से मारपीट की आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ (रायबरेली)
अक्रॉस टाइम्स (रायबरेली)
अक्रॉस टाइम्स (रायबरेली)
No comments:
Post a Comment