Translate

Thursday, March 2, 2017

न्याय न मिलने पर पत्रकार ने लगाई अदालत से न्याय कि गुहार

***** न्याय न मिलने पर पत्रकार ने लगाई अदालत से न्याय कि गुहार *****

***** बीते दिनो पत्रकार के साथ पुलिसकर्मियों द्रारा मारपीट के मामले मे पत्रकार ने न्यायालय की शरण ली जिसको कोर्ट ने 8 मार्च तारीख दी*****

शाहजहाँपुर :- चौकी अजीजगंज के प्रभारी गुडडू सिंह व सिपाही विनोद यादव और गिरिश सिंह यादव ने बीते दिनो पत्रकार रूखसार के साथ घर मे घुसकर मार पीट की थी जिसपर पुलिस विभाग कि नाकामी को देखते हुये पत्रकार रूखसार ने न्याय की आस लगाकर न्यायालय की शरण ली ! जिसमें कोर्ट अगली सुनवाई 8 मार्च को करेगी रूखसार का मानना है ! पुलिसकर्मियों द्रारा जब भी किसी पत्रकार के साथ मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आता है ! तो विभाग कार्यवाही  करने से कतराने लगता है ! इतना ही बल्कि पुलिस विभाग पत्रकारो को मुल्जिम करार देने पर तुल जाता है ! और सभी बातो को ध्यान रखते हुये और खुद को न्याय दिलाने के लिये पत्रकार ने न्यायालय की पन्हा  ली ! क्योकि पत्रकारों के साथ अाये दिन की घटनाँऐ कही न कही पुलिस व अन्य विभाग पत्रकारो को दवाकर अपनी अच्छाईया दिखानें का प्रयास करते है ! जब किसी भी पत्रकार द्रारा इनकी कुकृत्य को उजागर किया जाता है ! तो पुलिस विभाग के सभी कर्मचारी एक होकर पत्रकारो पर फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजने को तैयार हो जाते है ! जबकि कोई भी एैसा विभाग नही जिसमें खामियों न हो और हमारे पत्रकार बन्दू भी मजबूर होकर विभागो से बुराई सिर्फ इस लिये नही लेते कि उनको विभाग अपने इर्द गिर्द रखता है ! अकसर देखा जाता है ! पुलिस अपराधियों को शरण देकर मलाई खाने का काम करती है ! विभाग के छोटे बडे  कर्मचारियों ने थाने चौकियो को धन उगाई का अडडा बना दिया है ! सुत्र बताते है ! शाम होते ही चौकियो थानो मे शराब और शबाब का इन्तेजाम हो जाता है ! और अपने मनमुताबिक काम कराने बाले अपने काले कामो की कीमत तय कर के वयाना देकर जाते है ! और फिर शुरू होता है ! पुलिस का तांडव सबसे बडी बात अभी तक पुलिस के बारे मे सुना जाता था कि पुलिस अपराधी तैयार करती है ! लेकिन सिर्फ कहने कि बात नही चौक कोतवाली पुलिस इस प्रथा को काफी समय से चला रही है ! आपको बता दें ! कोतवाली क्षेत्र कि चौकी अजीजगंज मे स्मैक माफिया , शराब माफिया व जिश्म फरोशो कि महफिल सज जाती है ! जिनकी मोटा पैसा लेकर पैरबी की  जाती है ! इतना ही नही खनन का पैसा भी बसूला जाता है ! बीते दिनो अपहरण के मामले में अपहरण हुये युवक को ही चौकी अजीजगंज ने जेल भेज दिया जिसकी सुचना परिजनो के मुताबिक 100 डायल पर भी कि गई थी लेकिन इतना होने के बाद भी युवक को जेल जाना पडा जबकि पुलिस कस्टडी मे युवक ने व्यान दिये कि  अपहरणकर्ताओ का कहना था युवक को जिनता चाहे मारो मगर इसको जिन्दा देना है !  अपहरणकर्ताओ के पास कोतवाल के के चौधरी का फोन आया था यह है ! कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली एैसे हालातो मे पत्रकार के साथ घटना होना सौभाविक है ! क्योकि पत्रकार मामले में भी पुलिसकर्मी ने खुद को फसता देख पत्रकार के साथ मारपीट की थी पत्रकार का कहना है ! विनोद पुलिसकर्मी बरेली मोड़ काशीराम कालोनी मे 1 फरबरी को रात के 9 बजे शराब के नशे मे पहुँचा और  67ब्लाक के राजबहादुर को बुरी तरह कमरें से खींच कर पीटने लगा जिसको पीटता देख पत्रकार ने पुरा घटना क्रम पता करने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बौखलाहट मे पत्रकार पर टुट पडा जिसमे पत्रकार को डन्डो से पीटा और पत्रकार का हाथ फेक्चर हो गया मौके पर चौकी प्रभारी गुडडू सिंह व अन्य पुलिस कर्मी पहुँच गये ! उसके बाद शुरू हुआ कोतवाली पुलिस का गुन्डाराज चौकी प्रभारी ने पत्रकार की पीडा न सुनकर सिपाहीयो को शह दी जिसपर पुलिसकर्मी विनोद यादब और गिरीश यादब ने पत्रकार को जमकर पीटा इस घटना को पुलिस विभाग पुरी तरह फर्जी करार दे रहा है ! इस लिये पत्रकार न्यायालय की शरण में गयी है !
मो०राशिद इदरीसी
शाहजहाँपुर

No comments: